क्या है आपकी धरोहर? देखिए धरोहर दिवस स्पेशल :विश्व धरोहर दिवस के बारे में आपने कभी सुना। किसी को मनाते हुए देखा। जो भी हो देखा है या नहीं देखा, सुना है या नहीं सुना लेकिन यह भी दौड़ रहा होगा सरकारी रिकार्ड में। धरोहर शब का नाम आते ही दिमाग में बस एक ही ख्याल आता है वो पुरानी इमारते, किले, नदियां और पहाड़ आदि। हमने इस पर कबरेज को सोची थोड़ा अलग अंदाज से कि लोग अपनी खुद की धरोहर क्या मानते हैं और विश्व धरोहर को किस रूप में देखते हैं तो पेश है हमारी यह खास रिपोर्ट और धरोहर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।