खबर लहरिया ताजा खबरें देश में तनाव की स्थिति का क्या जंग ही है उपाय? देखिए द कविता शो, एपिसोड 75 | Pulwama Attack

देश में तनाव की स्थिति का क्या जंग ही है उपाय? देखिए द कविता शो, एपिसोड 75 | Pulwama Attack

The Kavita Show, Episode 75, Pulwama Attack, Wing Commander Abhinandan, Hindi Show

नमस्कार द कविता शो के इस एपीसोड में आपका स्वागत है साथियों इस अपना देश तनाव की स्थिति में जी रहा है मैं देख रही हूं जब से पाकिस्तान में सेना के जवानों की सहीद होने की खबरें आई तब से सिर्फ और सिर्फ नफरत की बातें हो रही है पाकिस्तान से बदला लो घर में घुस कर मारो और वैसा हो भी रहा.

है मैं खबरें देख रही हूं कि 26 फरवरी को वायू सेना ने आतंक वादियों के सिविर में 1000किलो के बम छोड़ा जिससे लगभग 500आंतकवादियो के सहीद होने की खबर आ रही है और भारत में लोग जश्न मना रहे हैं नाच रहे हैं पटाखे फोड़ रहें है मोदी को बधाई दे रहै मेरे हिसाब से भारत के जवानों पर हमला भी दुखद था और पाकिस्तान का हमला भी दुखद है.

किसी को भी एक दूसरे की जान लेने का अधिकार नहीं है खून का बदला खून से लेना ये साबासी का काम नहीं है इस तनाव को हमें शांति पूर्वक बात चीत करके क्या नहीं निपटाया जा सकता है अगर ये जंग छिड़ रही है तो इसमें न तो कोई राजनैतिक पार्टी का नुक़सान होगा न ही नेता मंत्रियों मारी तो आम जनता जायेगी इस तरह से भारत में खुशी मनाई जा रही है और पाकिस्तान बोल रहा है उनको कोई नुक्सान नहीं हुआ है तो किसकी बात को सही माना जाय.

टीवी चैनल तो ऐसे खबरें दिखा रहे हैं मानो वो खुद लड़ाकू विमान में थे ऐसे बोल रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान का युद्ध छिड़ गया मोदी ने दुश्मनों के घर में घुस कर मारा अरे वायु विमान से हवाई बम छोड़ना घर में घुस कर मारना नहीं कहा जाता जैसी तस्वीरें सोसल मीडिया में वायरल हो रही हैं वो भी ग़लत हैं ये बात जनता भी नहीं समझ रही है कौआ कान ले गया तो बस कौआ को देखा जाता कान को नहीं वही कहावत इस पर भी फिट बैठती है अब जनता देखें देखो भाई मोदी ने बोला था का आतंकवादी समाप्त करेगें और दिखाया शोशल मीडाया से हटकर जरा इस हमले पर विचार करें तभी समझ में आयेगा खेल और शांति सदभावना बनाये रखे