तम्बाकू निषेध दिवस पर क्या कहते हैं बुंदेलखंड के लोग | World No Tobacco Day तम्बाकू निषेध दिवस पर क्या कहते हैं बुंदेलखंड के लोग दुनिया भर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन तंबाकू या इससे बनने वाली चीजों पर रोक लगाने या इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरुक किया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले स्वस्थ्य नुकसान के विषय में सचेत करना है. बुंदेलखंड जहाँ लोगों का स्वागत ही तम्बाकू गुटखा से किया जाता है वो इस पर क्या कहते है जानते है उनसे ही जानते है कि उनका क्या मानना क्युकी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और खासकर बुंदेलखंड में तम्बाकू और पैन मसाले का ज़्यादा चलन व् खपत है