खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब अयोध्या मंदिर-मस्जिद के मामले से लेकर हरियाणा चुनाव पर एडिटर ने क्या दिया जवाब

अयोध्या मंदिर-मस्जिद के मामले से लेकर हरियाणा चुनाव पर एडिटर ने क्या दिया जवाब

हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनाव के बारे में इस बार हमने चुनाव की कबरेज करने के लिए हरियाणा भी पहुंच गये हैं और वहां की पर पर की खबरें आप तक पहुंचाई हैं हरियाणा में हमने कयी दिग्गज उम्मीदवारों का इ़टरब्यू किया हमने वहां के दलितों की स्थिति को जाना और युवाओं के लिए चुनावी मुद्दे क्या हैं इन पर भी हमने युवाओं से बात की और कयी फेसबुक लाईव के जरिए हमने सीधे लोगों से आपकी बातचीत कराई तो आपको अपने बुन्देलखण्ड से हट कर हरियाणा की राजनीति कैसी लगी आपजरूर से इन खबरों में अपने सुझाव राय और टिप्पणी शामिल करें ताकि अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव की खबरें भी हम आपकी रूचि के अनुसार दिखाते रहें

तो अब मैं आपके सवालों के जवाब में सीधे आ जाती हूं और शुरू करती हूं आपके नाम सहित सवाल पढ़ना और देती हूं उनके जवाब

17अक्टूबर को हमने डीजे बंद होने की खबर चलाई थी क्योंकि ललित पुर जिले में डीजे वालों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर डीजे चालू करने की मांग की है उनका कहना है कि हाईकोर्ट ने डीजे बजाने पर रोक लगा दी है इस स्टोरी में<अयोध्या: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में उतरे साकेत महाविद्यालय के छात्र नेता/p>

सवाल-अंशु कुशवाहा कालीजर ने सवाल  किया है और ओ लिखते हैं सभी डीजे वालों से मेरा हाथ जोड़ कर निवेदन है कि किसी भी  सरकारी  जाब करने वाले अधिकारियों को कभी भी स साउंड और माईक नहीं  देना चहिए न ही सरकारी प्रोग्राम के लिए

जवाब–तो सबसे पहले अंशु जी को बहुत बहुत शुक्रिया सवाल भेजने के लिए हां मैं इसपर पर येह कहना चाहती हूं कि डीजे वालों का रोजगार तो छिन रहा है एक तरफ सरकार कोई रोजगार दे नहीं रही तो दूसरी तरफ लोगों का जो निजी रोजगार उसको छीन भी रही हैं जो कि ऐसा नहीं होना चहिए

राममंदिर का मुद्दा सुर्खियों में था 16 अक्टूबर को इस मामले के सुनवाई की अंतिम डेट थी तो हम सीधे पहुंचे दिल्ली सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट हम वहां दो ऐसे शक्स से मिले जिन्होंने इस मामले में नया मोड दिया है अयोध्या के दो सामाजिक कार्यकर्ता ने याचिका दायर कर कहा है कि अयोध्या में नमो राम मंदिर हैं न ही मंस्जिद हैं वहां तो पुरातत्व कि खुदाई में भगवान बुद्ध के अवशेष मिले हैं इस लिए सरकार किसी की पछ में समझौता न करें इस जमीन को अपने अंडर में ले इस मामले को कयी लोगों ने पसंद किया है और कमेंट भी काफी आये हैं

सवाल–अजय कुमार चौबे सरैया लिखतें हैं कि फैसला तो होगा लेकिन राम मंदिर के पक्ष में नहीं होगा जो फैसला होगा वो सब जानते हैं अजय जी मैं आपका सवाल नहीं समझ पा रही हूं कि आप कहना क्या चाहते हैं अगर आप इसपस्ट सवाल करते तो सायद मैं जवाब दे पाती