मौसम विभाग ने उत्तराखंड के जिन जिलों में 10 अगस्त तक अचानक बाढ़ आ सकती है उसके बारे में बताया जिसमें अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथोरागढ़, टेहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जगहें शामिल हैं।
#WeatherForecast: भारत विज्ञान मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज व येलो अलर्ट ज़ारी किया है। उत्तराखंड में 10 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट बताया गया है। वहीं ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार में भी ऑरेंज अलर्ट है और पिछले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में अत्यधिक बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। भागलपुर में 133 मिमी, पूर्णिया में 155 मिमी, व मुजफ्फरपुर में 159 मिली मीटर बारिश दर्ज़ की गई है।
ये भी देखें – Heart Attack: हंसते-खेलते युवाओं के हो रहे हार्ट फेल
उत्तराखंड में इन जगहों पर लगा येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में आज 9 और 10 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने आज बुधवार तक टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल और हरिद्वार जैसे क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट ज़ारी किया है।
इसके आलावा मौसम कार्यालय ने शुक्रवार तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ सहित राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट ज़ारी किया था। शुक्रवार तक इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम कार्यालय ने बिजली गिरने के साथ भारी बारिश/आंधी तूफान और अलग-अलग स्थानों पर तीव्र/बहुत तीव्र बारिश की आशंका जताई है।
पहाड़ी राज्य में बारिश की वजह से स्थानीय स्तर पर बाढ़ और भूस्खलन हो सकता है। लोगों को जल जमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
ये भी देखें – जब बरसत नाय रहा तब ई गाना गावा जात रहा | चउरा दरबार
यूपी बारिश अपडेट
मौसम विभाग ने 9 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 9 और 12 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में बारिश की गतिविधि कम रहने की संभावना है।
यहां आ सकती है बाढ़
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, बिहार और आस-पास के दक्षिण उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ जलक्षेत्रों पर मध्यम बाढ़ के खतरे को भी चिह्नित किया है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के जिन जिलों में 10 अगस्त तक अचानक बाढ़ आ सकती है उसके बारे में बताया जिसमें अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथोरागढ़, टेहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जगहें शामिल हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’