उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की गिरफ्त में है। पहाड़ी राज्यों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक साफ़ दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान को सामान्य से काफी नीचे धकेल दिया है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है और कई इलाकों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है।
दिल्ली, इस मौसम की सबसे सर्द रात, येलो अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में इस मौसम की पहली शीतलहर दर्ज की गई है। इस साल पहली बार न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जिसने ठंड के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली का आयानगर सबसे ठंडा इलाका रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पालम वेदर स्टेशन पर पारा 3.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो पिछले 13 वर्षों में सबसे कम है।
मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग ऑब्ज़र्वेटरी में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है वहीं अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा। IMD ने अगले दो दिनों तक इसी तरह की कड़ाके की ठंड बने रहने की चेतावनी देते हुए दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश जारी
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली में भी स्कूलों को फिलहाल नहीं खोला गया है। राजधानी में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि पहले यह छुट्टियां 8 जनवरी तक तय थीं। वहीं पंजाब में भी खराब मौसम के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाकर 13 जनवरी तक कर दी गई हैं अब यहां स्कूल 14 जनवरी से खुलेंगे। पहले पंजाब में अवकाश 7 जनवरी तक था।
ठंड का असर खासकर छोटे बच्चों की सेहत पर ज्यादा पड़ता है। सर्दी-जुकाम, बुखार और संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है जबकि कुछ जगहों पर बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
दिल्ली में हवा फिर बिगड़ी
इसी के साथ बीते रविवार यानी 11 जनवरी 2026 को राजधानी दिल्ली की हवा की स्थिति चिंताजनक बनी रही और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक बीते 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 291 रहा। सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के 19 निगरानी केंद्रों पर हवा बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई जबकि 20 स्टेशनों पर यह ‘खराब’ श्रेणी में रही। इनमें नेहरू नगर स्टेशन की स्थिति सबसे ज्यादा खराब दर्ज की गई।
वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के अनुसार 12 से 14 जनवरी के बीच भी दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी रह सकती है और आने वाले छह दिनों तक इसमें किसी बड़े सुधार की संभावना नहीं जताई गई है।
उत्तर प्रदेश, धूप की राहत के बाद फिर बढ़ेगी ठंड कई जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। बीते दो दिनों तक कुछ जिलों में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिली थी जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई और कोहरे का घनत्व भी कम हुआ लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी आज से से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही पहाड़ों से आने वाली सर्द पछुआ हवाएं प्रदेश में ठंड को और तेज कर देंगी। इसके चलते पारे में गिरावट आएगी, ठंड बढ़ेगी और शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और संभल जिलों में शीतलहर की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही तराई के 15 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे के आसार हैं। नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में बहुत घने कोहरे के साथ शीत दिवस की चेतावनी दी गई है। अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।
इन जिलों में ज़्यादा कोहरे की चेतावनी –
यूपी में आज नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बिजनौर में अत्यंत घने कोहरे और भीषण शीत लहर की चेतावनी की दी गई है। इन जिलों में जीरो मीटर विजिबिलिटी रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जबकि मथुरा, अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, और बरेली में शीत लहर और कोहरे का यलो अलर्ट दिया गया है। बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर में बहुत अधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर, संत कबीर नगर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में घने कोहरे का यलो अलर्ट है।
शीतलहर के चलते यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं
वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के असर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में ठंड और घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में नोएडा के स्कूल अब 16 जनवरी से खुलेंगे। वहीं संभल जिले में भी मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैसिया ने नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी शिक्षण संस्थानों को 14 जनवरी 2026 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं जबकि पहले यहां छुट्टियां 15 जनवरी को समाप्त होनी थीं। इसके अलावा औरैया जिले में भी नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 12 जनवरी तक बंद रखे गए हैं।
बिहार, तापमान में फिर आएगी गिरावट, उत्तर बिहार में ज्यादा ठंड
बिहार में ठंड से मिली मामूली राहत के बाद अब एक बार फिर तापमान के लुढ़कने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से राज्य भर में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।
इस दौरान उत्तर बिहार में दक्षिण बिहार की तुलना में अधिक ठंड पड़ने की संभावना है। 14 जनवरी 2026 तक उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में शीत दिवस और गहरे कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दक्षिण बिहार में सुबह के समय कोहरा छाए रहने के आसार हैं हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकल सकती है जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
इन शहरों में भी स्कूलों में छुट्टियां जारी
भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए कई राज्यों और शहरों में स्कूलों को फिलहाल बंद रखा गया है। दिल्ली में शिक्षा निदेशालय के आदेश के अनुसार सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि गाजियाबाद में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूलों में भी 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूल 15 जनवरी तक नहीं खुलेंगे। वहीं पंजाब में शीतलहर के चलते स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’





