पहाड़ी इलाको में इस समय बर्फ़बारी हो रही है। इसका असर दिल्ली, यूपी और बिहार में चलती शीत लहर में में देखा जा सकता है। दिल्ली में आज मंगवलार 27 जनवरी 2026 को कई जगह तेज गर्जन और चमक के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं यूपी में कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। बिहार में फ़िलहाल धूप है लेकिन भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 2 दिनों में बदलाव हो सकता है।
दिल्ली मौसम अपडेट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर में फिर तेज गरज और तेज हवाओं के साथ दिल्ली बारिश की सम्भावना है। मौसम विभाग ने सुबह, दोपहर और शाम के समय हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार देखने को मिला है। अब एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
27 जनवरी से 2 फरवरी तक मौसम
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 28 जनवरी से लेकर 2 फ़रवरी तक बादल छाए रहने और सुबह के समय कोहरा रहने की सम्भवना है। आप दिल्ली के मौसम के बारे में आधिकारिक वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/newdelhi/mcdata/delhi_forecast.pdf पर जाकर देख सकते हैं।
यूपी मौसम अपडेट
उत्तर प्रदेश में सुबह से ही आज कई जिलों में बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ शीतलहर का असर बढ़ गया। ज़ी न्यूज़ ली रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं सहित आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका भी जताई गई है। यूपी का मौसम अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/lucknow/mcdata/state.pdf पर क्लिक कर सकते हैं।
28 जनवरी से 1 फ़रवरी तक मौसम अपडेट
भारतीय मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार 27 और 28 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, गरज चमक देखने को मिल सकती है। वहीं 29 जनवरी से 1 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
बिहार मौसम अपडेट
बिहार के पटना और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से धूप निकली हुई है। भारतीय मौसम विभाग पटना के अनुसार सुबह-शाम हल्की ठंड के बावजूद दिन में धूप निकलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम में 28 जनवरी को बारिश की संभावना है। जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है और लोगों को दोबारा सर्दी का एहसास होगा। 29 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है।
28 जनवरी को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में बारिश की संभावना है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’



