खराब मौसम की वजह से लगभग 200 से ज़्यादा उड़ानें देरी से चल रही हैं या रद्द हो गई हैं। दिल्ली के द्वारका में तेज़ हवा की वजह से एक पेड़ उखड़कर ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया जिसमें तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई।
लेखन – सुचित्रा
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के साथ कई राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली चमक की सम्भावना है। इसका असर आज शुक्रवार 2 मई 2025 सुबह लगभग 5 बजे के करीब दिल्ली के कई इलाकों में दिखाई दिया। लगातार भारी बारिश और बिजली की चमक दिखाई दी। सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। इसके साथ ही यूपी में भी आज मौसम में बदलाव हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी के सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद, आगरा, बुलंदशहर समेत 20 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। इससे एक दिन पहले गुरुवार 1 मई 2025 को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसमें दक्षिणी और पूर्वी जिलों जैसे पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में यही हाल 7 मई तक बने रहने की संभावना है।
अप्रैल की भीषण गर्मी ने जहां लोगों का हाल गर्मी से बेहाल कर रखा था मई का महीना शुरू होते ही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश के जलभराव से दिल्ली में बाहर निकलने वालों की परेशानी बढ़ गई है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में तेज आँधी, धूल और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव देखा गया जिसकी वजह से लोगों को दफ्तर जाने, कॉलेज जाने और स्कूल जाने में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई जगह पानी भरने से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई जिसकी वजह से लोगों को घंटो भारी जाम का सामना करना पड़ा।
दिल्ली की सड़कों पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
बारिश का हाल देखने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा मजनूं का टीला क्षेत्र पहुंचे। निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा “यह बीमारी, जो हमें पिछली सरकार से मिली है, उसे ठीक होने में समय लगेगा। अधिकारी सड़कों पर काम कर रहे हैं। इन सभी व्यवस्थाओं को समय पर ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है।”
VIDEO | Delhi CM Rekha Gupta (@gupta_rekha) assesses situation at Majnu Ka Tilla as heavy rainfall lashes the national capital.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#DelhiWeather #delhirain pic.twitter.com/UDITNddcxK
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
खराब मौसम की वजह से लगभग 200 से ज़्यादा उड़ानें देरी से चल रही हैं या रद्द हो गई हैं। दिल्ली के द्वारका में तेज़ हवा की वजह से एक पेड़ उखड़कर ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया जिसमें तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई।
बिहार का मौसम
नवभारत टाइम्स के मुताबिक बिहार के 25 जिलों में बारिश की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले पांच दिनों तक तेज बारिश, आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने 7 मई तक बिहार में 10 से 50 मिमी. तक बारिश होने की संभावना बताई है और वहीं हवा की गति 40 से 50 किमी. प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। पूर्वानुमान में कल बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है विशेष रूप से दक्षिणी और पूर्वी जिलों जैसे पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में मध्यम से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार 2 मई को लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, आगरा जैसे कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। उत्तर भारत मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 5 मई तक आंधी-तूफान और बारिश की सम्भावना बनी रहने की आशंका है। यूपी के कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही और जौनपुर जैसे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर और कुशीनगर समेत पूर्वांचल के कई जिले चक्रवाती प्रभाव की चेतवानी दी गई है।
बारिश जहां एक तरफ ठंडक का एहसास देती तो वहीं लोगों के लिए कई हद तक परेशानी बढ़ा देती है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भी बस एक दूसरे पर आरोप लगाती हैं पर इसका हल नहीं निकाल पाते। बारिश में जलभराव की समस्या सालों से है क्योंकि सड़कें गड्डों से भरी हैं और साथ में टूटी फूटी हुई है। सड़कों की असलियत बारिश में निकल कर सामने आ जाती हैं लेकिन आखिर कब तक हर बार लोगों को इस सबसे जूझना पड़ेगा?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’