खबर लहरिया Blog Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर सहित यूपी में 15 जुलाई तक बारिश की सम्भावना

Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर सहित यूपी में 15 जुलाई तक बारिश की सम्भावना

11 से 15 जुलाई तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी। रविवार 13 जुलाई की रात से लेकर सोमवार 14 जुलाई की सुबह तक तेज बारिश होने की आशंका है।

दिल्ली में गुरुवार 9 जुलाई 2025 को हुई भारी बारिश के बाद जल भराव की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम, नोएडा में कल बुधवार 9 जुलाई को शाम करीब 7 बजे लगातार देर रात तक भारी बारिश हुई। सड़कों पर कई जगह जलभराव देखने को मिला। आज गुरुवार 10 जुलाई को सुबह से ही दिल्ली में कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ दिन ऐसे ही मौसम बने रहने की सम्भवना है।

जुलाई का महीना शुरू होते ही मानूसन की शुरुआत हो जाती है। बारिश का कहर अधिकतर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखा गया, जहां भूस्खलन, बादल फटने की वजह से कई जाने गई और स्थिति भयावह हो गई। देश के कई इलाकों में जैसे – बिहार, यूपी, झारखण्ड, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली में बारिश का मौसम बना हुआ है।

दिल्ली का मौसम अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। इस दिन अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 11 से 15 जुलाई तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी। रविवार 13 जुलाई की रात से लेकर सोमवार 14 जुलाई की सुबह तक तेज बारिश होने की आशंका है।

10 से 15 जुलाई तक इन इलाकों में बारिश की सम्भवना

10 से 15 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड
10 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में
10 जुलाई और फिर 13 से 15 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में
10 से 13 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
10 से 11 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में
12 से 15 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान

भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट को आप यहां पढ़ सकते हैं

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले में जमरार और उटारी बांध भर चुके हैं, इसलिए इनके गेट खोल दिए गए हैं। गाजियाबाद में तेज बारिश के दौरान एक महिला नाले में बह गई। देर रात तक उसकी तलाश जारी थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मौसम विभाग ने यूपी के 44 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

बिहार के 11 जिलों में बारिश की सम्भावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार आज 10 जुलाई को वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। तेज हवा भी चल सकती है जिसकी अधिकतम गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है। इन जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना है। बिहार से जुड़े मौसम अपडेट के बारे में जानने के लिए इस पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं।

मध्य प्रदेश का मौसम

मध्य प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मंडला, नरसिंहपुर और अन्य जगहों पर बाढ़ के हालात हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं और लोगों को दिक्कत हो रही है।

मानसून ने कई लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं तेज बारिश की वजह से जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा, कई हवाई यात्रा भी इसकी वजह से प्रभावित हुई है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke