खबर लहरिया Hindi Weather Forecast: दिल्ली, यूपी, बिहार में अगले कुछ दिन बारिश की सम्भावना – भारतीय मौसम विभाग

Weather Forecast: दिल्ली, यूपी, बिहार में अगले कुछ दिन बारिश की सम्भावना – भारतीय मौसम विभाग

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 31 जुलाई से 3 अगस्त तक दिल्ली में बादल छाए रहने और बारिश और गरज के साथ बारिश की सम्भावना है। दिल्ली में 30 जुलाई और 31 जुलाई दो दिन तक तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की भी सम्भावना जताई है।

दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का मौसम है। आज दिल्ली में सुबह से भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ यूपी के 29 जिलों में भारी वर्षा की चेतवानी दी गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा व गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में यूपी, बिहार, दिल्ली में कैसा मौसम रहेगा?

यूपी का मौसम अपडेट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज 29 जुलाई 2025 से अगले 7 दिन यानी 3 अगस्त तक बारिश की संभावना है। आप उत्तर प्रदेश में मौसम की ताजा जानकारी के लिया यहां क्लिक करें।

यूपी के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक माैसम विभाग की ओर से आज मंगलवार 29 जुलाई के लिए बुंदेलखंड और आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं पश्चिमी यूपी के 29 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाके शामिल है।

यूपी में नदियों का जल स्तर बढ़ा

यूपी में बीते कई दिनों से तेज बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए थे। फ़िलहाल उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में नदी 15 सेंटीमीटर ऊपर चली गई है और खतरे के निशान के करीब पहुंच रही है। प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है।

बिहार का मौसम अपडेट

भारतीय मौसम विभाग बिहार, पटना के अनुसार बिहार के कुछ जिलों में आज 29 जुलाई को बारिश की संभावना है। मुज़फ़्फ़रपुर, वैशाली, रोहतास, औरंगबाद, जहानाबाद और गया जिले के कुछ भागों में मध्यम से हल्के मेघ गर्जन और व्रजपात की संभावना है। कल 28 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना में तेज बारिश की वजह से जलभराव देखा गया।

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार 29 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक काले बादल छाए रहेंगे और भारी वर्षा हो सकती है।

पिछले 24 घंटे के दौरान, तटीय कर्नाटक, केरल और विदर्भ में भारी बारिश हुई। ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा व गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली का मौसम अपडेट

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 31 जुलाई से 3 अगस्त तक दिल्ली में बादल छाए रहने और बारिश और गरज के साथ बारिश की सम्भावना है। दिल्ली में 30 जुलाई और 31 जुलाई दो दिन तक तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की भी सम्भावना जताई है।

अन्य राज्यों में मौसम अपडेट

30 और 31 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
उत्तराखंड में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक लगातार भारी वर्षा होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में 29 और 30 जुलाई को तथा 3 और 4 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 29 जुलाई, 3 अगस्त और 4 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke