खबर लहरिया Hindi Weather Forecast : उत्तराखंड में बादल फटा, हिमाचल में भूस्खलन और बाकी राज्यों के मौसम के हाल के बारे में जानें

Weather Forecast : उत्तराखंड में बादल फटा, हिमाचल में भूस्खलन और बाकी राज्यों के मौसम के हाल के बारे में जानें

देश के कई राज्यों में अब भी भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। इसमें कल सोमवार 15 सितम्बर की रात उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से लोग लापता हुए वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज मंगलवार रात में भूस्खलन से 3 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल दोनों स्थानों पर बचाव अभियान जारी है। इसके साथ ही दिल्ली में कई दिनों से तेज धूप और उमस बनी हुई है और यमुना नदी का जल स्तर भी धीरे धीरे कम होने लगा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार यूपी और बिहार में हल्की बारिश की सम्भावना है।

देहरादून में बादल फटने के बाद हालात (फोटो साभार : सोशल मीडिया)

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से तीन की मौत

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज मंगलवार रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हो गया। इसमें धर्मपुर कस्बे में स्थानीय बस स्टैंड में पानी भर गया और कई वाहन बह गए। इसके अलावा मंडी जिले के निहरी क्षेत्र में भूस्खलन होने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार एक निकटवर्ती चट्टान से आए मलबे के कारण एक घर भी ढह गया।

(फोटो साभार : एएनआई)

डीसीपी धरमपुर मंडी ने बताया, “धर्मपुर शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, क्योंकि सोन खड्ड नदी में अचानक पानी भर गया। आधी रात के आसपास, बाढ़ का पानी बस स्टैंड में घुस गया, जिससे कई सरकारी बसें डूब गईं और दर्जनों निजी वाहन बह गए, जिनमें कार, बाइक और स्कूटर शामिल थे।”

बाढ़ के कारण नदी किनारे रहने वाले लोगों को छतों पर शरण लेनी पड़ी। लगभग 150 छात्रों वाले एक छात्रावास में भी पानी भर गया, लेकिन सभी छात्रों को सुरक्षित ऊपरी मंजिलों पर पहुँचा दिया गया। डीएसपी संजीव सूद के नेतृत्व में पुलिस और बचाव दल ने रात भर बचाव अभियान चलाया।

इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई सड़के और राष्ट्रीय सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए थे। जागरण के खबर के अनुसार, इस मानसून की बारिश में 20 जून से 15 जुलाई तक 106 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। कुल मौतों में से 62 मौतें सीधे तौर पर बारिश से संबंधित आपदाओं जैसे भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने, डूबने, बिजली का झटका लगने और गिरने से हुई हैं। आप इससे जुड़ी खबर को पूरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर पड़ सकते हैं।

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, 106 लोगों की मौत और कई सड़कें बंद 

उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटा

देहरादून में सोमवार 15 सितम्बर की रात भारी बारिश के चलते बादल फटने से तपोवन में कई घर डूब गए। इसके साथ ही सहस्त्रधारा व आईटी पार्क इलाके में जलभराव हो गया। जानकारी के मुताबिक दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी घटनास्थल पर बुलडोजर के साथ काम कर रहे हैं। इस स्तिथि में जिलाधिकारी ने देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के संबंध में भी आदेश जारी किया है।

बिहार का मौसम अपडेट

बिहार में कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार 16 सितम्बर को नालंदा, नवादा, शेखपुरा, भागलपुर, सहरसा, पूर्णिया जिले के कुछ भागों में अगले 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन और व्रजपात के साथ बारिश की संभावना है।

फोटो साभार (मौसम विभाग पटना)

बिहार के मौसम की ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/patna/mcdata/district.pdf पर जाकर दे देख सकते हैं। बिहार में 16 सितम्बर से लेकर 22 सितम्बर तक कुछ इलाकों में बारिश की सम्भावना है जिसे आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश का मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने 16 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आप उत्तर प्रदेश में मौसम की ताजा जानकारी के लिया यहां क्लिक करें।

नई दुनिया की रिपोर्ट के मुताबिक चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संतरविदास नगर, जौनपुर और आजमगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में भी भारी बारिश के आसार हैं। लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के जिला बांदा में केन, यमुना और चंद्रावल नदियों के उफान से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए थे। शंकर पुरवा, नाला देव और पड़ोहरा गांव पूरी तरह से बाढ़ में डूब चुके थे। शंकर पुरवा के करीब 50 परिवारों को अपना घर छोड़कर ऊँचाई पर डेरा डालना पड़ा था। आप खबर लहिरया की इस जमीनी रिपोर्ट में देख सकते हैं लोगों को क्या दिक्क़ते हो रही हैं।

दिल्ली का मौसम अपडेट

दिल्ली में फ़िलहाल कुछ दिनों से तेज धूप और उमस है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 16 सितम्बर से लेकर 22 सितम्बर तक बादल छाए रहने की सम्भवना है। दिल्ली के मौसम की ताजा जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर https://mausam.imd.gov.in/newdelhi/mcdata/delhi_forecast.pdf देख सकते हैं।

दिल्ली में कई दिनों तक लगातार बारिश होने से यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा। इसकी वजह सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि हरियाणा के हथिनी कुंड बराज से पानी छोड़ना भी है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke