लगातार बारिश के चलते यूपी और बिहार में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, असम और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में तेज़ बारिश की संभावना जताई है।
हाल ही में सोमवार 4 अगस्त 2025 को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हुई तो वहीं 5 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की भयावह तस्वीर सामने आई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में और तेज़ बारिश की भविष्यवाणी की है।
यूपी का मौसम अपडेट
उत्तर प्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश के कारण नदियाँ उफान पर हैं। यूपी में गंगा, यमुना और बेतवा जैसी प्रमुख नदियाँ कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल मंगलवार 5 अगस्त को कहा कि पिछले 10 से 15 दिनों में भारी वर्षा के कारण उत्तर प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। यूपी में मुख्य रूप से 13 जिले बाढ़ का सामना कर रहे हैं, जिनमें प्रयागराज, जालौन, औरैया, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, बांदा, इटावा, फ़तेहपुर, कानपुर शहर और चित्रकूट शामिल हैं।
यूपी में 7 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभग के अनुसार 7 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। यूपी के ताजा मौसम अपडेट की जानकारी के लिए आप भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/lucknow/mcdata/state.pdf पर जाकर देख सकते हैं और इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं।
बिहार का मौसम अपडेट
बिहार के कई ज़िलों में भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में तेज़ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण और समस्तीपुर जैसे ज़िलों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार के भोजपुर, बक्सर सहित कई इलाकों में बाढ़ की स्तिथि है।
पटना के हल्दी छपरा गांव में जलभराव की तस्वीर (फोटो साभार: खबर लहरिया)
बिहार में नदियों का जल स्तर बढ़ा
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में नदियों के जलस्तर में लगातार बारिश के चलते बढ़ता ही जा रहा है। पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से 1.15 मीटर ऊपर बह रही है। वहीं मनेर में 82 सेंटीमीटर, हाथीदह में 86 सेंटीमीटर व दानापुर में 50 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर जलस्तर है। पटना के निचले क्षेत्र में कमर तक पानी भर चुका है।
पटना के भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में 7 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक बिहार के जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन और भरी बारिश होने की संभावना जताई है। बिहार के मौसम की ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/patna/mcdata/district.pdf पर जाकर दे देख सकते हैं।
दिल्ली का मौसम अपडेट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 7 अगस्त को कहीं कहीं बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही शाम/रात को हल्की बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक हल्की बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली चमक की संभावना है। दिल्ली के मौसम की ताजा जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर https://mausam.imd.gov.in/newdelhi/mcdata/delhi_forecast.pdf देख सकते हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान के प्रमुख शहरों में पहले से ही तेज बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है, खासकर उन इलाकों में जहां पहले से ही नदियां और तालाब उफान पर हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’