खबर लहरिया Hindi Weather Forecast: जम्मू कश्मीर में बादल फटा, दिल्ली, यूपी बिहार में जाने मौसम का हाल?

Weather Forecast: जम्मू कश्मीर में बादल फटा, दिल्ली, यूपी बिहार में जाने मौसम का हाल?

जम्मू-कश्मीर के चिशोती (Chishoti) में बादल फटने से 20 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डेर उप-मंडल के चिशोती (Chishoti) गांव में आज गुरुवार 14 अगस्त को भारी बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। इसकी जानकारी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने दी है। बताया जा रहा है कि यहीं से मचैल माता तक जाने की यात्रा शुरू होती है। फ़िलहाल बचाव दल मौके पर पहुंचकर लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। पीटीआई के मुताबिक इस घटना में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा, “अभी किसी के पास कोई सटीक आंकड़ा नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि वहां भारी नुकसान हो सकता है…वहां यात्रा के लिए छोटी दुकानें बनी हैं…हम अभी वहीं के लिए रवाना हो रहे हैं और मैं लगातार प्रशासन और कार्यकर्ताओं के संपर्क में हूं…यह चशोती गांव में हुआ है…”

भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली में आज 14 अगस्त को रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभा ने 19 अगस्त तक बारिश की सम्भावना जताई है। दिल्ली एनसीआर इलाके में आज सुबह से ही लगातार तेज बारिश हो रही है। देश में अलग अलग राज्यों में तेज बारिश कई दिनों से हो रही है जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलगाना, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल है।

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही

हिमाचल प्रदेश में बुधवार 13 अगस्त की शाम को तीन जगह कुल्लू, शिमला और लाहौल-स्पीति जिलों में बादल फटने से बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में कई पुल घर, दुकानें यहां तक पुलिस चौकी तक बह गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीखंड महादेव के पास कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल में कुरपन खड्ड का जलस्तर बढ़ने से दोगुड़ा पुल बह गया और बागीपुल बाजार क्षेत्र को खाली कराना पड़ा।

शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के 15-20 क्षेत्र की फांचा पंचायत के नंती खड्ड में बाढ़ आ गई। जिसकी वजह से चार पुल, एक बस स्टैंड, दुकानें, दो पुल बह गए, जिससे ज़िले की कूट और क्याव पंचायतें कट गईं। बाढ़ ने किन्नौर ज़िले की ऋषि डोगरी घाटी के ऊँचे इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया और सतलुज नदी पर बना पुल पानी में डूब गया।

हिमाचल में 323 सड़कें बाधित

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 14 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए। इसमें सबसे अधिक मंडी जिले के 179, कुल्लू में 70, कांगड़ा में 25 चम्बा में 13, सिरमौर में 11, शिमला में 9 और ऊना और लाहौल स्पीति जिलों में 7-7 मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है।

भारतीय मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली का मौसम अपडेट

दिल्ली में आज सबुह से ही लगातार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और 19 अगस्त तक राजधानी में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली में कई जगह जलभराव देखा गया जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दिल्ली के साकेत में जलभराव की तस्वीर (फोटो साभार: खबर लहरिया)

दिल्ली में पेड़ गिरने से कई घायल

दिल्ली में भारी बारिश के चलते आज गुरुवार 14 अगस्त को कालकाजी इलाके में एक पेड़ गिर गया। इसकी वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग घायल हो गए।

दिल्ली में 14 से 19 अगस्त तक मौसम

सभी जिलों जिसमें उत्तर, उत्तर‑पूर्व, उत्तर‑पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण‑पश्चिम, दक्षिण‑पूर्व, नई दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्व, शाहदरा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, गाज़ियाबाद शामिल है वहां इस प्रकार 14 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक बारिश की संभावना रहेगी।

14 अगस्त: “आकाश सामान्यतः बादलों से ढका रहेगा; हल्की से मध्यम बारिश/बिजली-गरज साथ, कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव।”

15–16 अगस्त: “सुबह‑दोपहर बहुत हल्की से हल्की बारिश/गरज-बरज; शाम/रात हल्की बारिश संभव।”

17 अगस्त: “सुबह संभवतः बहुत हल्की बारिश/बूंदाबांदी।”

18–19 अगस्त: “हल्की बारिश/गरज-बरज की संभावना।”

दिल्ली के मौसम की जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।

यूपी (उत्तर प्रदेश) का मौसम अपडेट

यूपी में कई दिनों से भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आई हुई है। भारी बारिश के चलते लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट विशाख अय्यर ने आज गुरुवार 14 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, क्योंकि लगातार बारिश के कारण अलीगंज क्षेत्र में सड़क धंस गई, जिससे अधिकारियों को साइट को घेरना पड़ा और यातायात को डायवर्ट करना पड़ा।

8 अगस्त को लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने घोषणा की कि भारी वर्षा और जलभराव के कारण जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त निजी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे। यूपी के मौसम की जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।

बिहार का मौसम अपडेट

बिहार में भी कई दिनों से बारिश का कहर जारी है जिसकी वजह से बाढ़ की स्थिति है। पिछले दिनों में पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा, शेखपुरा समेत कई जिलों में लगातार बारिश हुई और आज भी बारिश जारी है। नदियों का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है जिसमें गंगा और कोसी नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। वहीं कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है।

बिहार में 18 अगस्त तक बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग पटना के अनुसार 14, 15 और 18 अगस्त को बारिश या गरज के साथ बौछारों की संभावना है। बिहार के मौसम की जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।

तेलगाना में बारिश अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार, 14 अगस्त को राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शहर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और तेज़ बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने निचले इलाकों में जलभराव और यातायात जाम लग सकता है और लोगों को सलाह दी है कि वे बारिश केसमय में अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

तेलगाना में स्कूल बंद

मेडचल मलकाजगिरी जिला प्रशासन ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए आज गुरुवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। आईएमडी के मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार से दो दिनों के लिए तेलंगाना के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke