28 नवम्बर 2018, ज़िला बाँदा, hindi news
बाँदा जिले के नौगाँव का एक मामला सामने आया है जहाँ विवाद के चलते गॉंव के कुँए को भरवाकर बंद करवा दिया गया है। लोगों का कहना है कि ग्राम सभा की ज़मीन पर होने के कारण उस कुँए को बंद करवा दिया गया है। लोगों का आरोप है कि बिना किसी नोटिस या सूचना पत्र के सरकारी अधिकारीयों द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है। कुआँ न होने की वजह से लोग काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि अगर इस कुँए को चालू नहीं करवाया गया तो उन लोगों की ज़मीन सूख जाएगी और वो लोग आगे भी खेती भी नहीं कर पाएँगे।