एक तरफ सरकार लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर के पानी का टंकी बनवाती है तो वही सिर्फ नाम के लिए टंकी दिख रहा है यह मामला है वाराणसी जिले के नगर क्षेत्र काशीराम आवासय मे कहने के लिये तीन है टयूबेल है तीन लेकीन तीनो है खराब है एक सही था |
लेकिन बार बार बिगड़ता है और दो तो पुरी तरह से है खराब है लोगो को आरोफई की ये टंकी कई सालो से खराब है हम लोगो को पानी की बहुत समस्या होती है बहुत दूर पपनी लेने जाना पड़ता है कई बार इस संबध में शिकायत किया है अधिकारी लोगो से लेकिन कोई सुनता नही है क्या करे जब सरकार पानी का टंकी बनवाया है |
इतने पैसे खर्च कर के तो उन्हें सही करवाना चाहिए न जल निगम विभाग के जेई अमरेश त्रीपाठी का कहना है कि वहा पर तीन है टयूबवेल लेकिन खराब था तो एक बनवाया दिया गया है और उसी से लोग पानी पि रहे है लेकिन जो दो है उसका इसटीमेट बना के गया है जब आयेगा तो जल्द बन जायेगा |