जिला प्रयागराज के शंकरगढ़ ब्लॉक में आने वाला एक गांव हैं जो पहाड़ी इलाके के पास हैं। यहाँ पर करीब 5 महीने से पानी की समस्या हो रही है। बिजली का खंभा टूटने से यहाँ सप्लाई का पानी नहीं आता जिसके चलते ग्रामीणों को हैंडपंप से पानी भरना पड़ता है। इस मौसम में हैंडपंप में भी पानी न होने के कारण लोगों को पानी की किल्ल्त का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी और प्रधान ने दावा तो किया है कि इस पर काम करने के लिए सरकार बजट पेश करने वाली है लेकिन इसका कोई समाधान न तो कभी निकला था और न ही निकलता नज़र आ रहा है।
ये भी देखें – छतरपुर : गांव में है 8 हैंडपंप, 5 हैंडपंपों ने दिया जवाब
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’