जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव परदवाँ के लोगों का कहना है कि अगर उनके गांव में ऊंचाई पर बुंदेली नाला बना दिया जाए तो उनकी काफ़ी समस्याएं खत्म हो सकती हैं।लोगों का कहना है कि उस रास्ते से लगभग बीस गांव के लोग निकलते हैं और एक दिन में लगभग हज़ारों आदमी। बारिश के समय रास्ता नीचा नाला होने की वजह से पूरी तरह से भर जाता है और पानी रास्ते में जमा हो जाता है।
वह कहते हैं कि उन्हें लालपुर जाने के लिए 35 किलो मीटर और मुख्य रास्ते पर जाने के लिए 60 किलो मीटर चलकर जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला ढलान पर बनाया गया है, जो की अब टूटने की कगार पर है। बच्चों को पढ़ने के लिए आने-जाने में भी काफ़ी मुश्किलें होती हैं। बारिश के समय नाला भरने के वजह से आने-जाने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हर किसी के पास नाव से जाने का किराया नहीं होता। लोग कहते हैं कि उन्होंने प्रशासन में कई बार लिखित में शिकायत भी दी, फिर भी कुछ नहीं हुआ।
मऊ मानिकपुर के विधायक आनंद शुक्ला का कहना है कि बुंदेला नाला उनके संज्ञान में हैं और उन्होंने लिखित में सरकार तक यह बात पहुंचा दी है। जैसे ही बजट पास होगा तो बुंदेला नाला भी बनवा दिया जाएगा। परदवाँ गांव के सभी नाले जो नीचे बने हैं, उन्हें भी ऊंचाई पर बनवाया जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि जब तक नाला नहीं बनता तब तक आम जनता क्या करे? क्या वह पहले की ही तरह मुश्किलें उठाती रहे? क्या सरकार या अधिकारी द्वारा नाला बनने तक कोई और रास्ता नहीं सुझाया जा सकता?