13 नवम्बर 2018, ज़िला ललितपुर, hindi news
ललितपुर ज़िले के महरौनी ब्लाक के लोगों का आरोप है कि वहां की नहर हर साल एक माह बाद खोली जाती है। जिसकी वजह से उन्हें किसानी करने में काफी दिक्कतें भी आती हैं। इस समस्या लोग लगभग 4 साल से जूझ रहे हैं।
और इस साल तो ये नहर दो माह बाद खोली गई है। लोगों का कहना है कि लगभग 50 गॉंव इस नहर से जुड़े हुए हैं। और पानी न होने की वजह से लोगों को अपनी ज़रूरतें पूरी करने और खेतों को उपजाने में काफी परेशानियाँ का सामना करना पड़ रहा है।