चित्रकूट जिले के गाँव इटवा में नाली का पानी सडक पर बह रहा है जिससे आवागमन बाधित है|पैदल या साधन से आने जाने वाले लोग फिसल-फिसल कर गिर रहे हैं लोगों का आरोप है बार बार प्रधान से शिकायत किया पर सुनवाई नहीं होती|
हमारे यहाँ शादी विवाह में बहुत परेशानी होती है हम खुद से नाली की सफाई करते हैं| गाँव में सफाईकर्मी कौन है आज तक नहीं पता है| जब कभी आता ही नहीं तो कैसे पता होगा| वहीं रामनगर वीडियो आशाराम का कहना है कि उस गाँव में पर्याप्त बजट है नाली बननी चाहिए| अगर बजट नहीं होगा तो इस महीने पास हो जाएगा और नाली अच्छे से बनवाई जायेगी|