जिला महोबा
तहसील कुलपहाड़
गॉंव कथौरा
कोटेदार का आरोप गोदाम प्रभारी ने राशन दिया उसका बकाया राशन 40 बोरी चावल और 6 बोरी गेहूं नहीं दिया था जब वह 1 तारीख को आया तभी गोदाम प्रभारी ने कोटेदार को जमकर मारपीट की इसकी सूचना कोटेदार एसडीएम को अवगत कराया है हाल ही एसडीएम नहीं मिले थे एसडीएम के बाबू को शिकायत पत्र भेज दिया है एसडीएम के बाबू ने भरोसा दिया है कार्यवाही के लिए कोटेदार का कहना है कि यह गोदाम प्रभारी हम लोग उनका दबंगई करता है कहता है कि मैं जो बकाया रह गया है नहीं दूंगा जो कि उसकी लिखित में भी बकाया है वह राशन मांगने पर मारपीट किया और हाथ की उंगली तक तोड़ दिया कोटेदार का पति महाराज सिंह उर्फ मुन्ना ने शिकायत किया है
गोदाम प्रभारी का कहना है कि मारपीट नहीं हुई है वह दारू पी के गोदाम में आते हैं उसको मना किया गया है कि ना दारू पीकर आओ और पूरा माल भी दे दिया गया है जो वह आरोप लगा रहा है उसका आरोप गलत है एसडीएम के बाबू जयनारायण का कहना है कि हम को अप्लीकेशन पर्याप्त हो गई है जैसे ही एसडीएम आते हैं हम इस डीएम को एप्लीकेशन देंगे