Mahoba News, Election 2019
चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर से चल रही थी। महोबा जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सहदेव और एसपी की मौजूदगी में सुबह हरी झंडी दिखाकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था। महोबा से चलकर पोलिंग पार्टी नाहदौरा से होते हुए कैमाहा गांव जा रही थी। जहां पर हाईटेंशन बिजली के तार बस में छूने से आग लग गई। कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। ड्राइवरों की सूझबूझ से आग को बुझाया गया। उतरते समय 2 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली। प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है और इलाज के दौरान उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।