झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर 2381826 वोटर मतदान कर आज क्षेत्र का नया सांसद चुनेंगे। लोकसभा चुनाव में तीन बड़े प्रत्याशियों समेत 11 प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। वोटरों में भी मतदान को लेकर जोश और जुनून है। पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में वोटरों ने 2009 के लोकसभा चुनाव का रिकार्ड तोड़ दिया था। 2014 में 68.38 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि 2009 में करीब 57 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं वर्ष 2019 में चौथे चरण के मतदान को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरह चौकस बना हुआ है। वहीं मतदाताओं की चुप्पी से राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों में खलबली मची है। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं (झांसी, बबीना, मऊरानीपुर, ललितपुर व महरौनी)के 2381826 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
https://www.facebook.com/khabarlahariya/videos/935654816827152/