आज 19 अप्रैल को पहले चरण पर मतदान शुरू हो गए हैं। ये मतदान 21 राज्यों के 102 संसदीय क्षेत्रों में हो रहे हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इन वोटों के आधार पर ही आप देश का अगला प्रधानमंत्री चुनेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान आज से शुरू हैं। आज शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण पर मतदान हो रहे हैं। ये मतदान 21 राज्यों के 102 संसदीय क्षेत्रों में हो रहे हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इन वोटों के आधार पर ही आप देश का अगला प्रधानमंत्री चुनेंगे।
लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने है।
पहला चरण – 19 अप्रैल
दूसरा चरण – 26 अप्रैल
तीसरा चरण – 7 मई
चौथा चरण – 13 मई
पांचवा चरण – 20 मई
छठा चरण – 25 मई
सातवां चरण – 1 जून
लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
आज 19 अप्रैल को इन राज्यों के क्षेत्रों में चुनाव
उत्तर प्रदेश – सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, मुरादाबाद, नगीना, पीलीभीत, रामपुर बिजनौर
अरुणाचल प्रदेश – अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
असम – काजीरंगा, जोरहाट, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़
बिहार – औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा
छत्तीसगढ़ – बस्तर
मध्य प्रदेश – छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मंडला .
महाराष्ट्र – गढ़चिरौली-चिमूर, नागपुर, चंद्रपुर, रामटेक, भंडारा- गोंदिया
राजस्थान – चुरू, बीकानेर, दौसा, झुंझुन, गंगानगर, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, नागौर, करौली- धौलपुर
मणिपुर – भीतरी मणिपुर, बाहरी मणिपुर
मेघालय – शिलांग, टुरा
मिजोरम – मिजोरम
अंडमान और निकोबार – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
जम्मू और कश्मीर – उधमपुर
लक्षद्वीप – लक्षद्वीप
पुडुचेरी – पुडुचेरी
सिक्किम – सिक्किम
नागालैंड – नागालैंड
सिक्किम – सिक्किम
तमिलनाडु – तिरुवल्लुवर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अराकोणम, वेल्लोर, धर्मपुरी, कृष्णागिरी, तिरुवनमलै, अरणी, विल्लुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सेलम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाचिस, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागापट्टिनम, तंजावुर, सिवांगना, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी
त्रिपुरा – त्रिपुरा पश्चिम
उत्तराखंड – टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल – उधमसिंह नगर, हरिद्वार
पश्चिम बंगाल – कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी
देश के नागरिक होने के नाते आपका वोट देना अधिकार है तो देर किस बात की? यदि आप की उम्र 18 साल या उससे अधिक है तो आप वोट दे सकते हैं। आप अपने पसंद अनुसार आप के क्षेत्र में खड़े उम्मीदवार को वोट दे सकतें हैं। अगर आप के राज्य के क्षेत्र में चुनाव है तो मतदान केंद्र पर जाकर वोट दें।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’