21 नवम्बर 2018, ज़िला सतना, hindi news
सतना ज़िले के गाँव चनपुरवा के लोगों ने वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि जब तक उनके गॉंव में पानी की सुविधा प्राप्त नहीं कराई जाएगी और अगर गॉंव को नहर नहीं मिलेगी तब तक वो आने वाले चुनाव में वो वोट नहीं डालेंगे। लोगों का ये भी कहना है कि पिछले 25 साल से सरकार उन्हें झूटे वादे करके धोका दे रही है। वहीँ कांग्रेस पार्टी की प्रत्यासी कल्पना शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया है कि अगर कांग्रेस को आने वाले चुनव में जीत हासिल हुई तो नहर के ज़रिये लोगों तक पानी की सुविधा प्राप्त कराई जाएगी। साथ ही में हर किसान और गरीब आदमी की शिकायतों को सुनने के लिए हर क्षेत्र में शिकायत विभाग खोला जाएगा।