बांदा। कोरोना महामारी रोज बढ़ते मरीजों की संख्या यह बताने के लिए काफी है कि लोग इसके प्रति कितना जागरूक और जिम्मेदार हैं। संसाधनों में आते जाते देखने को मिलता है कि लोग अब मास्क लगाना भी जरूरी नहीं समझते तो दो गज की दूरी बनाए रखने की उम्मीद ही नहीं कर सकते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग में एक तरकीब ढूढ निकाली है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए गए अभियान के तहत अब रोडवेज बसों में प्री–रिकॉर्डेड ऑडियो की गूंज यात्रियों को सुनाई देगी। सदी के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन की आवाज से यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा। अब तक लगभग 90 बसों में प्री–रिकॉर्डेड ऑडियो सिस्टम लगाया जा चुका है। अन्य बसों में इसे लगाने का काम चल रहा है।
यात्रियों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की बसों में प्री–रिकॉर्डेड ऑडियो सिस्टम लगाने के निर्देश हाल ही में प्रदेश सरकार ने आदेश दिया था।
अनाउंसमेंट सिस्टम बस के अंदर लगाए जाएंगे
चित्रकूटधाम मंडल परिक्षेत्र की 402 बसें प्री–रिकॉर्डेड ऑडियो सिस्टम लगाने के लिए चिन्हित की गई हैं। रोडवेज ने निविदा के बाद कंपनी को मंडल भर के लिए 402 सिस्टम भेजने का आर्डर दिया था। इनमें बांदा डिपो में सर्वाधिक 129, महोबा में 120, राठ में 90 और हमीरपुर डिपो की 63 बसें शामिल हैं। कंपनी ने बसों में लगने वाले 90 आडियो सिस्टम उपलब्ध कराए हैं। अनाउंसमेंट सिस्टम बस के अंदर लगाए जाएंगे। इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं‘ जैसे संदेश सुनाई देंगे। चित्रकूटधाम मंडल परिक्षेत्र सेवा प्रबंधक (एसएम) केपी सिंह ने बताया कि कंपनी में फिलहाल 90 सिस्टम उपलब्ध कराए हैं। बसों में अडियो सिस्टम लगाने का काम शुरू हो गया है।
ऑडियो सिस्टम लगाने में लापरवाही पर जताई नारजगी
प्रदेश सरकार ने कोरोना से जागरूकता के लिए बसों में अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने का आदेश दिया था।चित्रकूटधाम मंडल परिक्षेत्र में अधिकारियों ने निविदा के बाद कंपनी को मंडल भर के लिए 402 साउंड सिस्टम भेजने का आर्डर दिया था। बसों में प्री–रिकार्डेड साउंड सिस्टम लगाने में लापरवाही पर मुख्यालय के मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) जयदीप वर्मा ने नाराजगी जताते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक से जवाब तलब किया। कहा है कि सभी बसों में पहली जनवरी तक साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए। निर्धारित तिथि के बाद भी बसों में आडियो सिस्टम न लगाए जाने से उच्च प्रबंधन ने खासा नाराजगी जताई है। बसों में आडियो सिस्टम न लगाए जाने के संबंध में तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण न दिया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यहां पर भी वही बात है न कि भले ही सरकार और सरकारी तंत्र कोरोना से बचाव के लिए तरह–तरह के उपाय ढूढते हों लेकिन अमल करने में इतनी लापरवाही और गैर–जिम्मेदारी होती है कि समय रहते सरकारी आदेश भी लागू नहीं हो पाते। जो भी हो लेकिन यह काम सराहनीय कदम है।