खबर लहरिया Blog एमपी के महू में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान हिंसा, मामले को धार्मिक दिशा देने की कोशिश | ICC Champions Trophy

एमपी के महू में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान हिंसा, मामले को धार्मिक दिशा देने की कोशिश | ICC Champions Trophy

महू में हुई घटना को लेकर इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने कहा कि, “यहां दो पक्षों के बीच तनाव हुआ और कुछ हिंसक घटनाएं हुईं। यह घटना टीम इंडिया की जीत के बाद हुई। यह घटना पटाखों को लेकर हुई। अब स्थिति पूरी तरह से क़ाबू में है।”

**Violence Erupts During Champions Trophy Celebration in Mhow, MP, with Attempts to Give the Incident a Religious Angle**

घटना की सांकेतिक तस्वीर (फ़ोटो साभार – सोशल मीडिया)

मध्यप्रदेश के महू में कल (9 मार्च 2025) भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी’ जीतने को लेकर जश्न मनाते हुए रैली निकाली जा रही थी। आरोप के अनुसार, जब रैली जामा मस्जिद के पास से गुज़र रही थी तो आसपास के कुछ लोगों ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों समूहों के बीच हुई हिसंक झड़प में शामिल लोगों ने कई वाहन तोड़े, दो वाहनों व दो दुकानों में आग भी लगा दी।  

इलाके में पुलिस बल तैनात 

स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही हिंसा भड़की, रैली में शामिल लोग अपनी मोटइसाइकिलें छोड़कर भागने पर मज़बूर हो गए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थिति को काबू में करने के लिए इंदौर ग्रामीण और शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। महू में सेना के जवान भी मौजूद हैं। यह इलाका एक सेना छावनी क्षेत्र है जिसकी वजह से यहां अलग से सेना को सुरक्षा के लिए नहीं भेजा गया है। 

अफ़वाहों पर भरोसा नहीं, जांच जारी – इंदौर ग्रामीण एसपी 

महू में हुई घटना को लेकर इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने कहा कि, “यहां दो पक्षों के बीच तनाव हुआ और कुछ हिंसक घटनाएं हुईं। यह घटना टीम इंडिया की जीत के बाद हुई। यह घटना पटाखों को लेकर हुई। अब स्थिति पूरी तरह से क़ाबू में है। मैं सबको यह बताना चाहती हूं कि मुझे किसी भी प्रकार की झूठी ख़बर पर भरोसा नहीं है। यहां पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। इस घटना की जांच की जाएगी और ज़रूरी कार्यवाही की जाएगी। इसके अनुसार, शामिल लोगों को सज़ा दी जाएगी। अभी तीन लोगों के घायल होने की ख़बर है। आगे की जांच जारी है।”

बता दें, भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने को लेकर देशभर में जश्न मनाया जा रहा था, क्योंकि भारत इस ट्रॉफी का लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था। इससे पहले साल 2002 में और फ़िर साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने अपना चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीता था। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *