बिहार के मुंगेर में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी के विरोध में आज सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। खबर आ रही है की आज गुस्साई भीड़ ने बासुदेवपुर पुलिस चौकी में आग लगा दी है। और जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, उग्र भीड़ ने एक थाने पर पथराव किया और फिर वहां मौजूद तमाम गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
जानिए पूरा मामला
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले मंगलवार को मुंगेर जिले में देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा हो गया था इस दौरान हुई फायरिंग में एक 20 वर्षीय युवक की जान भी चली गई थी।
Hindu Massacre in BIHAR!
Munger Police lynched Hindus in front of Durga idol as the armless devotees piled over each other!
Monsters of munger police shot them in cold blood
All this undr SP Lipi Singh who like general Dyer got hindus massacred in jalian wala bagh!@NitishKumar pic.twitter.com/hqvzaRfVCo— Ritu #जिष्णु (@RituRathaur) October 27, 2020
स्थानीय लोगों का आरोप है कि 20 साल के एक युवक की मौत पुलिस गोलीबारी में हुई है। जबकि प्रशासन का कहना है कि वह भीड़ के बीच से किसी के द्वारा चलाई गई गोली से मारा गया था। ये भी बताया जा रहा है कि विसर्जन के लिए मूर्ति को ले जाने दौरान एक बांस से बने वाहक के टूट जाने के बाद परेशानी शुरू हो गई थी और इसे ठीक करने में समय लग रहा था। मूर्ति को ले जाने वाले वाहक की मरम्मती में हुई देरी के कारण अन्य निकाले गए मूर्ति जुलूस रास्ते में फंसे हुए थे। प्रशासन चाहता था कि जुलूस जल्दी से जल्दी निकले, क्योंकि सुरक्षाकर्मियों को बुधवार को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया जाना था। इसी दौरान लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई।
गोलीकांड की कराई जा रही जांच
मुंगेर में हुई हिंसा के बारे में एडीजी पुलिस मुख्यालय, जितेंद्र कुमार का कहना है कि गोलीकांड की जांच सीनियर पुलिस ऑफिसर्स से कराई जा रही है। जांच में जो बातें सामने आएंगी उनके आधार पर कारवाई की जाएगी। मूर्ति विसर्जन के दौरान हालात क्यों बिगड़े, इसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो की पुष्टि नहीं
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो गोली चलने के पहले का है, या इसके बाद का, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।