जिला वाराणसी के गाँव मोलनापुर में 400 मीटर की दूरी तक की सड़क लगभग 4 सालों से खराब पड़ी है। लोगों का कहना है कि आज से 5 साल पहले से प्रधान ने मिट्टी डालकर छोड़ दिया है। जब वह लोग शिकायत करते हैं तो कहा जाता है कि बनवा देंगे, बनवा देंगे लेकिन कहते-कहते 5 साल बीत गए। अभी तक कुछ नहीं हुआ। आज भी इस रास्ते से हजारों लोग आते हैं तो खराब रास्ता होने की वजह से गिर जाते हैं। ज़रा सी बारिश होती है तो पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है।
खराब सड़क शिकायत लोगों ने चुनाव में आये पदाधिकारी नेताओं से भी की। साथ ही गांव के जो नए प्रधान बने हैं उनसे भी की। उन्होंने भी बस आश्वासन दिया है कि जल्द ही सड़कें बन जाएगी। लोग कहते हैं कि अब देखना है कि पूर्व प्रधान तो मिट्टी डालकर छोड़ दिए। यह प्रधान क्या इस पर खड़ंजा लगाते हैं या सिर्फ आश्वासन ही रह जाता है।
गाँव के प्रधान का कहना है कि, ‘अभी तो हम लोगों का काम चालू हुआ है लेकिन इस बार हम उस रोड पर खड़ंजा लगाएंगे क्योंकि इससे लिखित कार योजना में डाला गया है। जैसे ही पास होता है हम वहां पर खड़ंजा लगवा देंगे।’
सेक्रेटरी का कहना है कि उन्हें मामले की सूचना अभी मिली है। जांच के बाद जैसे ही कार योजना के तहत बजट आता है सड़क का काम शुरू करवा दिया जाएगा।
ये भी देखें :
LIVE बाँदा: कच्ची पड़ी सड़क से होते हादसे, संपर्क मार्ग बनने की मांग
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)