स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में शौचालय होने कि बात कहती है सरकार,लेकिन ग्रामीण आज भी खुले में शौच के लिए निकलते है ऐसा ही एक ममला फिर आया सामने छतरपुर जिले के ब्लॉक छतरपुर, ग्राम चंद्रपुरा आदिवासी मोहल्ला में जहां शौचालय ना होने से महिलाये झाड़ियों का पर्दा कर के शौच के लिए जाती है |
क्योंकि उनके पास शौचालय नहीं बने है 500 की आबादी वाली इस बस्ती के लोग खुले में शौच जाने से काफी परेशानी है,लेकिन शौचालय निर्माण को लेकर यहाँ न कोई अधिकारी आया और न ही कोई जनप्रतिनिधि, जबकि इस बस्ती में सभी गरीब असहाय और मजदूर लोग रहते है उनको दो वक्त का खाना जुटान मुश्किल पड़ति है, तो खुद से शौचालय कैसे बना सकते है|
ग्रामीणों का कहना है की
सबसे बड़ी बात यह है कि इस समय बारिश का मौसम चल रहा है और हम सभी महिलाये पर्दा कर के शौच के लिए निकलते है तो डर बना रहता है की कहीं से कोई कीडा ना निकल आये जैसे बिच्छू साप और काट ले इस समय वैसे ही कोरोना महामारी बीमारी चल रही है और बाहर जाना शौच के लिए खतरा ही है जब बाहर जाते है, तो कुछ लोग हम लोगों को डंडे मार कर भगा देते हैं पर शौचालय की मांग सरपंच से कई बार किया है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई और हम लोगों से कमिशन की मांग की जा रही है |
इस मामले में सरपंच रानू सिंह यादव का कहना है
हमने इन लोगों से शौचालय के लिए कभी कमिशन नहीं माँगा है, यह गलत आरोप है, इन लोगों के फॉर्म भरे थे लेकिन किसी कारण से निरस्त हो गए थे, और अभी शौचालय के फॉर्म भरे नहीं जा रहे हैं इसलिए इन लोगों के पैसे नहीं आ पा रहे हैं , जैसे ही वेबसाइट चलेगी और शौचालय के पैसे आने लगेंगे तो इन लोगों के हम फिर से फार्म भरवा कर डलवा देंगे और इन लोगों के पैसे आ जाएंगे |
-रजनी कुमारी