Varanasi News, Hindi News
जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव गांव मुस्तफाबाद में लगभग 15 सालों से जल कल बना कर छोडा गया है ओर पुरे गाव मे पाइपलाइन बिछी हुई है जिससे कि लोगों को उस पाइप में अभी तक 15 सालों में एक भी दिन पानी निकलते हुए नहीं देखा जबकि सरकार करोड़ों का बजट लगाकर गांव में ऐसी योजनाओं का प्रयोग करती है उसे गांव की भलाई के लिए बनाती है इस समय गर्मी का दिन है और कोई हैंडपंप के पानी जो है सुख जाते हैं और कम हो जाते हैं जिससे कि गांव के लोगों को काफी परेशानी होती है और वही यह जलकर सिंचाई के लिए चालू होता है और पीने के पानी के लिए नहीं अभी तक इसी की वजह से पानी टंकी भी नहीं बना जबकि इसे 15 साल हो गए बने लोगों का कहना है कि इस साल के से हमें क्या लाभ है जो हमें पानी ही नहीं मिलेगा दरवाजे पर पाइपलाइन दवा दिया जाएगा तो क्या फायदा इस बात को लेकर जब पीएन गुप्ता एक्सी एन जेई का कहना था कि दो दिन पहले है ही हम जाच के लिए गये थे ओर वहा सही बात है की पानी टकि नही बना है ओर गाव मे पुरा पाईपलाईन डली है ये तो बहुत पहले का बना है जिससे कि हम कोशिस मे है कि इनकी ये सम्सया दुर हो जाये