चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 8 के अनुसार, चुनाव के लिए मतदान संसद भवन में होगा। यदि आवश्यक हुआ, तो मतदान कक्ष संख्या F-101, वसुधा, प्रथम तल, संसद भवन, नई दिल्ली में होगा।”
चुनाव आयोग (Election Commission) ने भारत के अगले उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने 1 अगस्त 2025 को उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बारे में जानकारी दी। उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान की तारीख 9 सितम्बर 2025 है और उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव का ऐलान हाल ही में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे देने के बाद हुआ। उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्ध का हवाला देते हुए 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था।
चुनाव से संबंधित प्रकिया और तारीख
चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होना – गुरुवार 7 अगस्त, 2025
नामांकन करने की अंतिम तिथि- गुरुवार 21 अगस्त, 2025
नामांकन की जांच की तिथि- शुक्रवार 22 अगस्त, 2025
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- सोमवार 25 अगस्त, 2025
मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हो)- मंगलवार 9 सितंबर, 2025
मतगणना की तिथि (यदि आवश्यक हो) – मंगलवार 9 सितंबर, 2025
कहाँ होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 8 के अनुसार, चुनाव के लिए मतदान संसद भवन में होगा। यदि आवश्यक हुआ, तो मतदान कक्ष संख्या F-101, वसुधा, प्रथम तल, संसद भवन, नई दिल्ली में होगा।”
पूर्व उपराष्ट्रपति ने दिया था इस्तीफा
21 जुलाई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया था। उन्होंने त्यागपत्र में लिखा है, “स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।”
अब देखने यह होगा कि भारत के उपराष्ट्रपति के लिए किसका चयन होता है। यह चुनाव भारत के 17 वे उपराष्ट्रपति के लिए किया जायेगा।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’