खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: आखिर गरीबों के ठेले क्यों हटाए जा रहे हैं?

वाराणसी: आखिर गरीबों के ठेले क्यों हटाए जा रहे हैं?

जिला वाराणसी पांडेयपुर मे ठैला खोमचा वालो कि भरमार वही पुलिस चौकि है फिय भी ध्यान नही जिसके कारण लगता है हर रोज जाम ।पांडेयपुर चौरहा पर हर रोज जाम लगता है जिसे ठेले खोमचे वालो को हर रोज हटाया जाता है जिससे की लगभग 150 ठेले पटरी पर लगते है उससे क ई परिवार चलते हे लेकिन हर रोज प्रसासन कि मनमानी उसे भगाने का जिसको लेकर हमेसा कुछ न कुछ चलता रहता है इनका माग है कि जिस तरह से हमे हटाया जाता है उसी तरह कही जगह दी जाये जिस दिन पुलिस के लोग हम पटरी ठेला वालो को हटाते है उस दिन हमारे काफी नुक्सान होता है जब कि प्रसान को इस बात का ध्यान नही आगर हमे कही स्थाई जगह दे तो हम कहा जाये कैसे हमारा परिवार चलेगा ।

अभी दिनाक 12 / 6/2019 को भी ठैला पटरी वालो को हटाया गया ।जब इस बात को लेकर प्रसासन सि ओ कैट अमित कुमार सिंह से बात कि गये तो उन्होने बताया की लगभग 150 ठैले लगते है जिसके कारण सडको पर जाम लगता है जिसको।लेकर बहुत बार बात भी कि ग ई ओर उन्हे स्थाई जगह दी जा रही है आजमगड पुल के निचे ओर क ई अन्य जगह है पर ठैला वालो का कहना है की हमारी दुकानदारी नही होगी जिस बात पर सिओ का जवाथा कि जहा हम दुकान लगायेगे वहा खुद ही मारकेट बन जायेगा ।