वाराणसी जिले के हरहुआ ब्लॉक के आयर गांव में धान खरीद केंद्र अचानक बंद कर दिया गया है। इस फैसले से लगभग 8 गांव के हजारों किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि इसी केंद्र पर उन्हें धान बेचने में सुविधा मिलती थी— जहाँ तौल, परिवहन, पानी, मशीन से लेकर हर सुविधा उपलब्ध थी। किसानों का आरोप है कि बिना किसी कारण बताए सरकार ने केंद्र बंद कर दिया, जिसके बाद अब उन्हें दूर जाकर धान बेचना पड़ेगा। किसान यह भी कहते हैं कि यदि केंद्र दोबारा नहीं खोला गया तो सभी किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
ये भी देखें –
बांदा: धान खरीद के लिए किसान ले रहे प्राइवेट केंद्रों का सहारा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’