जिला वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकरीबन 5 घंटे बिताए। वह 10:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और इसके बाद कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टरों के साथ वार्तालाप किया। फिर हिंदू विश्वविद्यालय की जनता को संबोधित किया है। 2 बजे वह सिगरा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। फिर 3 बजे वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
लोगों का कहना है कि लोगों को कन्वेंट सेंटर के चारों तरफ से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर रोक लिया गया। यहां तक की गाजीपुर बलिया से जो बस आ रही थी, उसे भी चिरईगांव ब्लॉक में ही रोक दिया जा रहा था। प्रधानमंत्री ने लोगों को 1475 करोड़ का सौगात दिया। इससे नगर निगम विकास, ऊर्जा सिंचाई, स्वास्थ्य आदि संबंधित परियोजनाएं जुड़ी हैं।।
लोगों ने कहा कि रात 10 बजे से ही आसपास के क्षेत्र में प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा कर दी थी। लोगों को निकलने नहीं दिया गया। पूरे दिन दुकानें बंद रहीं। 50 मीटर की दूरी पर पुलिस प्रशासन ने बैरिंग लगा रखी थी। जो लोग दूर से आये थे उन्हें भी बिना मिले बिना वापस भेज दिया गया।
लोगों का कहना है कि रुद्राक्ष कान्वेंट सेंटर से गरीबों के लिए कोई फायदा नहीं है। जितनी लागत से प्रशासन ने सेंटर बनाया है वह गरीबों में देती तो शायद बेरोजगारी कम होती, गरीबी कम होते, लोगों को छत मिलता। लेकिन गरीब आदमी से क्या मतलब, उनके आने ना आने से क्या फायदा करेंगे।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।