उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में 29 जुलाई को थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा किराना व्यापारी राजेश जायसवाल के हत्या के संबंध में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल,कारतूस, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
मामले में कमिश्नर सतीश गणेश का कहना है कि मृतक राजेश जायसवाल की बेटी और गांव के एक लड़के के बीच तकरीबन एक साल से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन राजेश को यह मंज़ूर नहीं था। फिर अभियुक्त जावेद अहमद और मृतक की बेटी ने मिलकर अपने पिता राजेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 29 जुलाई की तारीख को जावेद ने अपने साथी आकिब के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।
ये भी देखिये:
इन दिनों फिल्म सूटिंग में जुटे प्रमोद प्रेमी यादव वाराणसी में
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)