खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी: लॉकडाउन खुलने पर क्या है इन दुकानदारों की राय ?

वाराणसी: लॉकडाउन खुलने पर क्या है इन दुकानदारों की राय ?

जिला वाराणसी में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए आज 7.6.2021 जिला अधिकारी द्वारा कुछ गाइडलाइन यानी दिशा-निर्देश ज़ारी किये गए हैं। जिसके अनुसार सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक दुकाने खुलेंगी और साप्ताहिक बंदी रहेगी। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि लोग सरकार द्वारा ज़ारी किसी भी नियम का पालन नहीं करते हैं।

साथ ही लोग यह भी कह रहे हैं कि बेशक़ दुकाने दस घंटे के लिए खुल रही हैं। लेकिन उन्हें इससे कुछ हद तक राहत मिली है। इससे उनका दुकान का किराया और कुछ खर्चा निकल जा रहा है। जब से कोरोना की दूसरी लहर आयी है। लोगों में अलग ही डर बना हुआ है। लेकिन यह डर जीविका के डर के सामने लोगों के लिए छोटा दिखाई पड़ता है। रोज़गार बंद होना, जीविका का न चल पाना, परिवार के भरण-पोषण की चिंता, लोगों की सबसे बड़ी समस्या है।

हालांकि, इस समय कुछ राज्यों में कोरोना के कम मामले भी देखे गए हैं। वहीं कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में लोगों को खुद से कोरोना नियमों और सरकार के निर्देश के अनुसार अपने कामों को करने की ज़रुरत है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।