वाराणसी : ब्लॉक चोलापुर के अंतर्गत कादीपुर गाँव से लेकर कौवापुर गरथौली तक में पानी की पाइपलाइन लगी हुई है पर उसमें पानी नहीं आता। ग्रामीणों के अनुसार, हज़ार लोगों में गाँव में सिर्फ दो ही हैंडपंप है। उसमें में भी गंदा पानी आ रहा है। उन्हें भी मज़बूरन वही गंदा पानी पीना पड़ता है।
साफ़ पानी के लिए लोगों ने कई बार प्रधान से कहा लेकिन इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। 4 से 5 गाँवो में पानी की पाइपलाइन लगी है फिर भी लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। वहीं लोगों का रोज़गार ऐसा है कि उसमें पानी का काम ज़्यादा होता है और मिट्टी का कम।
ये भी देखें – ललितपुर : तालाब का गंदा पानी पीने को मज़बूर लोग,हो रही कई तरह की बीमारी
लोगों के अनुसार, उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं कि वह बॉटल का पानी खरीद पाएं। अगर खरीद भी लें तो बॉटल के पानी से क्या-क्या हो पायेगा। पैसे नहीं है तो लोग गंदा पानी ही पी रहे हैं। उनकी बस यही मांग है कि उनके लिए साफ़ पानी की व्यवस्था कराई जाए।
पानी की समस्या को लेकर खबर लहरिया ने जल कल विभाग के जेई से बात की। उनके अनुसार सड़क बनने की वजह से पाइपलाइन धवस्त हो चुकी है। अब साल 2022 में पाइपलाइन बिछाने की योजना चल रही है। जैसे ही बजट पास होता है गांव में पाइपलाइन बिछवाई जायेगी। साथ ही ग्राम सभा में टंकी बैठाने की प्रक्रिया भी चल रही है।