वाराणसी जिले के हरहुआ ब्लॉक के गांव शिवरामपुर की आबादी लगभग 5000 है। ग्रामीणों को इस तपती गर्मी में पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गाँव में मौजूद पानी की टंकी ख़राब पड़ी है और हैंडपम्पों में भी मुश्किल से पानी आ रहा है।
ये भी देखें –
वाराणसी: इको-फ्रेंडली पानी का मटका बुझाएगा पक्षियों की प्यास
यहां के लोगों का कहना है कि गांव में तीन से चार हैंडपंप है लेकिन बढ़ती गर्मी में इन हैंडपम्पों ने भी जवाब दे दिया है। सप्लाई पानी जलकल भी 1 महीने से ठप्प चल रहा है। ऐसे में ग्रामीण पानी लेने के लिए मीलों की दूरी तय करके इधर-उधर जा रहे हैं।
पानी ना होने से कई प्रकार की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है, रखा हुआ पानी बहुत जल्द गर्म हो जाता है तो उसे पीना मुश्किल हो जाता है। कपड़े-बर्तन धोने से लेकर नहाने के पानी की किल्लत गाँव में साफ़ दिखाई दे रही है।
ये भी देखें –
बुंदेलखंड : तालाब हुए दूषित, पानी की कमी में ग्रामीण इस्तेमाल कर रहें गंदा पानी
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कुछ नालों में सुबह सिर्फ एक घंटे के लिए सप्लाई का पानी आता है, लेकिन वहां पर भी इतनी भीड़ लग जाती है कि कुछ लोगों को पानी मिल पाता है और कुछ लोगों को खाली हाँथ घर लौटना पड़ता है।
जलकल विभाग के जेई अजय यादव का कहना है कि जो टंकी है वह खराब हो चुकी है और इसी कारण से पानी सप्लाई ठप्प है। सप्लाई पानी का मोटर नीचे गिर गया है, इसलिए सभी नालों में पानी भी नहीं आ रहा है। जल्द से जल्द उसे बनवाया जायेगा जिससे लोगों को पानी मिल सकेगा।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें