खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: कौशल विकास योजना के तहत दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

वाराणसी: कौशल विकास योजना के तहत दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

वाराणसी: कौशल विकास योजना के तहत दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन | KhabarLahariya जिला वाराणासी में दो दिवसीय रोजगार मैला दिनांक 12/13/2020 रोजगार को लेकर मौजूदा सरकार द्वारा कई प्रमुख योजना लागू किए है वही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश में शिक्षित अशिक्षित व बेरोजगार युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कंपनियों द्वारा आज बड़ा लालपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। दो दिवसी के इस रोजगार मेले का आयोजन में पहले दिन सीएससी सेंटर में लगभग 100 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया। इसमें अलग-अलग जगह चाहे कंपनियों ने अलग-अलग क्वालिफिकेशन वाले छात्रों को। इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया। कौशल महोत्सव रोजगार मेला के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में चन्दौली के सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडे ने उद्घाटन किया।पहले दिन ही रोजगार पाने हेतु बेरोजगार युवक-युवतियों उत्साहित दिखे। और अपनी शिक्षा के हिसाब से कंपनियों को चयनित कर इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार पाने का अवसर प्राप्त किया। जिसमें सांसद महेंद्र नाथ पांडे हा ने अपने हाथों से ऑफर लेटर दीया का है यह ऑफर लेटर पाकर छात्र काफी खुश थे महेंद्र पांडे का कहना था कि इसमें सब अपने-अपने किस्मत को आजमाएं हैं और यह प्रधानमंत्री की कौशल विकास योजना है जिसमें 4000 बच्चों को ऑफर लेटर दिया गया है बाकी बच्चों को कल दिया जाएगा और जिन कंपनियों में उन बच्चों को नौकरी मिला उन्हें अपने ही शब्दों से धन्यवाद दिया इससे फैशन आरटीआई स्वास्थ संबंधित अलग-अलग तरह के कंपनियों ने अपने अपने स्टॉल भी लगाए थे इस रोजगार मेले में सभी छात्रा शामिल थी अलग अलग तरह डिजाइन का सामान बनाया और मेले का भरपूर मज़ा लिया यह सभी छात्र आईटीआई कालजे से टेरिंग कर रहे है ये गारमेंट है कौशल विकास योजना के तहत है इसमें कपनी के डारेक्टर और टीचर और सांसद भी शामिल रहे बच्चो को सम्मानित कर के सेकिफिकेट भी दिया है और यह मेला दो दिन की है