वाराणसी जिले के परानापटी गांव में रह रहे वनवासी परिवारों के लिए रोजगार अब सिर्फ एक सपना बनकर रह गया है। मनरेगा योजना के तहत काम मिलने की उम्मीद में वे दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन ज़मीनी सच्चाई कुछ और ही है। जानिए क्यों बंद हो गया है इन हाथों का हुनर और क्या कहती है प्रशासन की दलीलें।
ये भी देखें –
चित्रकूट: 10 साल बाद भी नहीं मिली मनरेगा मजदूरी- मजदूर महिलाएं | MGNREGA Scam