वाराणसी में पीआरडी के जवानों की लोकसभा चुनाव 2019 में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन उनका वेतन नहीं मिल रहा था इसको लेकर के लगातार और प्रशासन का चक्कर काट रहे थे। खबर लहरिया ने भी अपने चैनल में 8 सितम्बर को इस खबर को दिखाया है। खबर चलाने के बाद लोगों को उनका वेतन मिल गया है।
टीआरबी के जवान जय नारायण तिवारी का कहना है कि वह बाकी जवानों के साथ लगातार 2:30 से 3 साल तक चक्कर काट रहे थे और मांग कर रहे थे कि चुनाव के दौरान जो ड्यूटी लगाई गई थी उसका मानदेय दिया जाए। लगभग 4,2658 लोगों का भुगतान नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक मांग की लेकिन जब खबर लहरिया और अन्य चैनल द्वारा खबर चलाई तो 1 से 2 महीने में वेतन नहीं मिल गया।
जय नारायण तिवारी ने कहा कि मीडिया जनों को बधाई दूंगा क्योंकि अब सारे जवान बहुत खुश हैं। इसकी उम्मीद भी छोड़ दी लेकिन दो-तीन बार खबर चलाने के बाद अधिकारियों को भी प्रभाव बहुत ज्यादा पड़ा और मानदेय मिल गया है।
ये भी देखें :
50 वर्ष बाद मिला आवास तो खिल उठे लोगों के चेहरे, खबर लहरिया की खबर का असर
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)