वाराणसी: गर्मी में पेयजल की समस्या ने किया ग्रामीणों को परेशान :जिला वाराणासी में ब्लाक चिरईगाव गांव नई बाजार पतेरवा में कहने को तो लगा है एकल पेयजल योजना अंतर्गत नलकूप लगा हुआ है लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है दलित बस्ती की आबादी लगभग 35 घर होगी जिसमें पानी की समस्या बनी हुई है पानी लेने के लिए बस्ती से पाच सौ मीटर जाना पड़ता है ग्रामीणों की शिकायत दूर करने के लिए प्रधान और सेक्रेटरी वीडियो तक को सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई इस पर ध्यान नहीं दिया जिसको लेकर ग्रामीण महिलाओं में आक्रोष भरा हुआ है मनसा देवी गीता मीरा सोनू चांदी इन लोगों का कहना है कि जब सड़क की खुदाई और पाइप लाइन डालने की बात कही गई तब वह काम को नहीं रोके और ग्रामीणों के बातों को नजरअंदाज कर दिए उससे गांव की समस्या बनी रही इस भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे है जिसको लेकर विकास खण्ड अधिकारी चिरईगांव विजय अस्थाना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क की कटिंग के लिए पत्र लिखा जा रहा है जैसे ही आदेश सूचित करा दिया जाएगा वहां पर यह समस्या पेयजल की जल्दी दुर हो जाएगी ग्राम प्रधान पति राम प्रसाद का कहना है सडक आर सी सी ढलया हो गया है जिससे की पाईप लाईन कटिंग नही करने का आदेश नही मिल रहा है जिसको देखते हुए हैंड पंप के लिए कार्य योजना में डाला गया है एक सप्ताह में वहां पर हैंडपंप की व्यवस्था करा दी जाएगी