वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के चन्दुआ छित्तूपुर इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है। आज़मगढ़ के रहने वाले 22 वर्षीय सुजीत यादव, जो वाराणसी में शॉपर्स स्टॉप (IP मॉल) में कार्यरत थे, ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों का कहना है कि यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या भी हो सकती है। सुजीत का किसी से झगड़ा नहीं हुआ था, लेकिन दो साल पहले आज़मगढ़ में एक विवाद हुआ था, जिसकी कड़ियाँ अब भी संदेह के घेरे में हैं। परिवार द्वारा सिगरा थाने में तहरीर दी गई है और न्याय की गुहार लगाई जा रही है।
ये भी देखें –
पटना: 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध मौत, सवाल – आत्महत्या या हत्या?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’