खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी के श्वीकच्चा बाबा इण्टर कालेज में भूखे पेट बच्चे कर रहे है पढ़ाई

वाराणसी के श्वीकच्चा बाबा इण्टर कालेज में भूखे पेट बच्चे कर रहे है पढ़ाई

जिला वारिणसी ब्लाक चिर ईगांव श्वीकच्चा बाबा इण्टर कालेज के जूनियर विधालय के बच्चों में नही बट रहा एमडीएम – चिर ईगांव -श्वीकच्चा बाबा इण्टर कालेज जाल्हूपुर के जूनियर विधालय में अध्ययन करने वाले लगभग 300 छात्र छात्राओं को बीते अप्रैल माह से मीडेडेमिल का भोजन नहीं बट रहा है ।विधालय के प्रधानाचार्र विजय प्रताप सिंह का कहना है कि बीते 31 / 3 /2019 को तत्कालीन वो हट गये थे ।तभी से विधालय में मीडडेमिल बंद है मीडेमिल का काम भी नहीं दिया गया है ।इस के बावजुद हम एमडीएम को जिला कारयलय में लिखित रुप में अवगत भी करा चुका हुं।एमडीएम का संचालक भी किसी गैर सरकारी संस्था से कराने के लिए भी आग्रह पत्र भेजा हूं। जब ये बात जिला कारयालय निरिछक के यहा पुछा गया विजय प्रताप से तो उन्होंने कहा हमें कोई लिखित सुचना नहीं है ऐसा है।तो।जाच करा लेते है।ओर वहा एख सप्ताह के भीतर मीडडेमिल बनने लगेगा ।