वाराणसी: लॉकडाउन में दुकान मालिकों ने किरायदारों का किराया माफ़ किया :इस लाकडाउन में खुशी से फुले नहीं समाये ये किरायेदार जब सुना की मकान मालिक ने माफ कर दिया किराया।
जिला वाराणासी कोरोना कोरोनावायरस: स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया तो होगी 7 साल तक की जेल, जुर्माना भी वसूला जाएगावायरस ओर लाकडाउन को देखते हुए जिस तरह से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आवाहन ओर अपील था।कि लोगों के घर और कटरे में जो किराये पर रह रहे लोग उनसे किराया न लिया जाये। इसको देखते हुए वाराणसी के चौबेपुर थानान्तर्गत सोनबरसा बाजार में मकान मालिक देवमणी त्रिपाठी के मकान में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले मुरीदपुर निवासी आलोक चौबे,कोचिंग चलाने वाले चुकहां निवासी एस के तिवारी सोनवरसा के रवि पटेल सिलाई के दुकानदार रेडिमेड कपडे के दुकानदार चंद्रबली विश्वकर्मा बनकट के मोबाइल दुकानदार लालबहादुर यादव मुरीदपुर के ही दुर्ग विजय चौबे ने गोदाम ले रखा है। इस कुल 6 लोगों ने किराये पर दुकान खोल रखा है।कोई चार माह से तो कोई सात वर्षों से दुकान चला रहा है।दुकानदारों ने कहा कि लाकडाउन के चलते आमदनी नहीं हो रही है।परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।ऐसे में किसी तरह पैसों की व्यवस्था कर मकान मालिक देवमणि त्रिपाठी को किराया देने पहुंचे तो उनहोने किराया लेने साफ इंकार कर दिया।और कहा कि जब से लाकडाउन है और जब तक रहेगा।उसके बीच का किराया नहीं लेगें। मकान मालिक के मुंह से यह बात सुन दुकानदार फूले नहीं समाये।और मकान मालिक को तहे दिल से धन्यवाद देना नहीं भूले | लॉक डाउन वैसे तो पूरे देश में है ऐसी पहल और भी प्रदेशों में होना चाहिए