जिला वाराणसी में टूटी सड़क से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था। वही खबर चलाने के बाद लोग सड़क पर रफ़्तार भर रहे हैं। मामला चोलापुर ब्लाक के धरौहर गांव का है। यहां के लोग का कहना है कि लगभग 2 किलोमीटर सड़क वर्षो से टूटी पड़ी थी। लगभग 45000 आबादी के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था। पानी बहने की कोई सुविधा नहीं थी जिस वजह से सड़क लगातार खराब रहती थी लेकिन जब खबर लहरिया में यह खबर प्रकाशित हुई 10 दिन बाद काम लग गया। सड़क के किनारे बने नाले का काम रोक दिया गया है क्योंकि अभी आचार संहिता लागू है। उसके बाद यह कार्य पुनः कराया जाएगा।
स्टोरी का पहला लिंक देंखें यहाँ- जिला वाराणसी में गड्ढा मुक्त का सपना अधूरा
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)