जिला वाराणसी में 5 जुलाई 2021 को शास्त्री घाट पर लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के लोगों ने बढ़ते पेट्रोल और गैस के दाम और छोटे पशुओं को लेकर के बेरोजगारी से जूझ रहे लगभग कई प्रकार के मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।
इनका कहना है कि जिस तरह से बेरोजगारी और महंगाई चरण सीमा छू रही है। पेट्रोल,राशन सामग्री की कीमतें लगातार आसमान छू रही है। इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए आज लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी का कहना है कि ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय को दिया जाए।
महामारी में रोजगार बंद हो गया है। खेत में अनाज नहीं हो पा रहा है। गरीबों के लिए जीवनयापन करना बेहद मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
वाराणसी जिले के मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्र पटेल ने ज्ञापन लेते हुए आश्वाशन दिया है कि ज्ञापन को आगे बढ़ाया जाएगा।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।