वाराणसी: लॉकडाउन में लोगों ने लगाई बैंकों में लम्बी लाइन लाक डाउन के चलते खाता धारकों बैंकों पर उमड रही है भीड़ जिला वाराणासी में चिरई गांव ब्लाक गौरा कला बाजार में काशी गुमती सयुक्त ग्रामीण बैंक पर कोरोना लाकडाउन के चलते बैंकों पर उमड रही है भीड़ दिनांक 15/4/2020 प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुले खाते में पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ 3बजे भोर से ही लग जा रही है भीड़ के वजह से लोगों को कई दिनों से चक्कर लगाने पड़ रहे हैं फिर भी पैसे नहीं निकल पा रहा खाताधारक लोग बैंक के दुर्ग व्यवस्था को भी कोसते रहे जिसमें कि गांव के लोग भोर से इकट्ठे हो गए हैं और वह खाता धारक ग्रामीणी लोगों के बीच आक्रोश भरी हुई है लोग ना तो सुबह का चाय नाश्ता कर पा रहे हैं नाही दोपहर का खाना नसीब हो रहा है पैसे के चक्कर में पूरा दिन बैंक पर ही निकल जा रहा है जिसके कारण लोग बैंक कर्मचारी से भी उलझ जा रहे थे वहीं कई लोग अपने गोले से बाहर निकल कर बैठे थे और उस गोले में चप्पल रख कर अपने बारी आनें का इंतजार कर रहे थे कि जब हमारी बारी आएगी तो में चप्पल पहन कर बैंक तक जाएंगे इन चप्पल ओर लोगों की काफी लंबी लाइन लगी हुई थी जबकि यह लोग पैसे का इंतजार बैंकों पर करते-करते घर वापस लौट जा रहे हैं फिर दूसरे दिन ही फिर से लाइन में लग जाते हैं इस समय कटाई का काम चल रहा है जिसमें कि वह लोग खेतों में भी नहीं जा पा रहा है अपना काम-धाम छोड़ कर सारा दिन बैंक पर ही गुजर जा रहा है जिसमें कर्मचारी दिना नाथ यादव का कहना है कि एक ही काउंटर होने की वजह से बहुत समस्या आ रहे हैं