जिला वाराणसी नगर क्षेत्र घाट में रहने वाले लोग इस समय पानी की तलाश में भटक रहे हैं। यहाँ लगभग सौ लोग ऐसे हैं जिन तक पानी का सप्लाई नहीं पहुँच रहा। यहां के रहने वाले अमन का कहना है कि लगभग बीस दिन हो गए। लेकिन सप्लाई का पानी नहीं आ रहा। पानी न मिलने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके घर में है, वह महामारी की वजह से पानी नहीं दे रहा। पानी पीने के लिए तो खरीद लेते हैं। लेकिन नहाने-धोने में समस्या होती है। इसकी शिकायत कई बार जल विभाग में भी की। बस आश्वाशन मिल गया। लेकिन कुछ नहीं हुआ।
काशीनाथ यादव का कहना है कि जिसका बोरिंग नीचे है। उसका पानी आ रहा है। जिसका दो फिट ऊपर है। उसका पानी नहीं आ रहा। शिकायत करने पर भी कुछ नहीं हुआ। इसलिए वह लोग घाट पर नहाने जाते हैं। लेकिन पीने के लिए कहां जाएं ? उनका कहना है कि जब कोई सुनने वाला ही नहीं है तो वह लोग चक्का जाम करेंगे।
जल विभाग भेलुपुर के ठेकेदार चन्द्रभान पटेल का कहना है कि गर्मी में पानी कम हो जाता है। लेकिन पानी की समस्या को सुधारने की कोशिश की जा रही है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।