जिला वाराणसी में 24 जून 2021 को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के लोगों ने लगातार कुरैशी समाज के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को लेकर के विरोध जताया गया। साथ ही उनके द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया है।
कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बंद पड़े स्टेट्स को आधुनिक तकनीक के साथ चालू कराया जाए। जिस जिले में स्लाटर हाउस नहीं है उनमें आधुनिक लेटर हाउस का निर्माण कराया जाए। सरकारी दाम न होने के कारण मीट बेचने वाले दुकानदार मनमाने दामों पर मीट बेच रहे हैं। विभाग की मांग है कि सरकार द्वारा लाइसेंस बनाने के नवीनीकरण प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। साथ ही कानपुर में बंद पड़े सभी चमड़े के कारखाने को चालू किया जाए। चमड़े के बंद होने से समाज में रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। विभाग का कहना है कि अगर उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।
कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष, अफ़ज़ाल अहमद अंसारी इनका कहना है की कुरैशी समाज के साथ सरकार अन्याय कर रही है, जैसे लाइसेंस रद्द कर दिया गया है जब छोटे दुकानदार मीट काटते है तो उनके ऊपर मुकदमा किया जाता है उनकी दुकानों को सील किया जाता है 5 स्लाटर हाउस था उसको बंद कर दिया गया है तो सही तरिके से इस पर काम किया जाए l
इस मामले में वाराणसी जिले के पुष्पेंद्र पटेल, पी.सी.एस, अपर नगर मजिस्ट्रेट, का कहना है कि लोगों के पत्र को आगे बढ़ाया जाएगा।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।